Patna Dairy Project Inspection: दोगुनी होगी सुधा दूध की सप्लाई? CM नीतीश ने दिए पटना डेयरी की क्षमता बढ़ाने के निर्देश |
Patna Dairy Project Inspection: फुलवारी शरीफ स्थित पटना डेयरी प्रोजेक्ट (सुधा) में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का औचक दौरा सिर्फ एक निरीक्षण नहीं था, बल्कि राज्य में डेयरी सेक्टर के व्यापक विस्तार की घोषणा जैसा था. उत्पादन इकाइयों, आइसक्रीम प्लांट, दही कोल्ड रूम और प्रोसेसिंग सेक्शनों का गहन निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और दुग्ध सहकारी समितियों के विस्तार से लेकर प्रसंस्करण क्षमता बढ़ाने तक कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
फुलवारी शरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना डेयरी प्रोजेक्ट (सुधा), फुलवारी शरीफ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उत्पादन इकाइयों, आइसक्रीम प्लांट, दही कोल्ड रूम और अन्य सेक्शनों का बारीकी से जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक भी की और डेयरी सेक्टर के समग्र विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश........