Nalanda News: नालंदा, पर्यटन का नया अध्याय, 39 स्थलों का होगा कायाकल्प |
Nalanda News: बिहार का नालंदा जिला, जहां कभी प्राचीन विश्वविद्यालय की घंटियां ज्ञान की ध्वनि बिखेरती थीं, आज फिर से एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है. जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत यहां 39 प्रमुख पर्यटन स्थलों का कायाकल्प होने जा रहा है.
इसका उद्देश्य न केवल देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर भी पैदा करना है.
राजगीर के जू-सफारी, नेचर सफारी और देश के पहले ग्लास ब्रिज ने नालंदा की तस्वीर बदल दी है. पहले जहां यहां केवल कुछ महीनों तक ही पर्यटकों की भीड़ रहती थी, अब साल भर तांता लगा रहता है. पर्यटक सूचना केंद्र के प्रभारी संजय कुमार बताते हैं कि राजगीर में हर महीने औसतन चार लाख पर्यटक आते हैं, जिनमें दस हजार से अधिक विदेशी बौद्ध देशों—जापान,........