Diwali-Chhath Special Trains : दिवाली–छठ पर रेलवे का तोहफा, बिहार–यूपी जाने वालों के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें शुरू |
Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रेलवे ने इस साल एक बड़ा ऐलान किया है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दो नई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है, जो पंजाब–चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश और बिहार तक चलेंगी. इन ट्रेनों से न सिर्फ कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि त्योहारों के दौरान घर लौटने की होड़ में फंसे प्रवासियों को भी राहत मिलेगी.
हर साल दीपावली और छठ पूजा पर दिल्ली, मुंबई, पंजाब जैसे राज्यों से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली नियमित ट्रेनें महीनों पहले फुल हो जाती हैं. टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और प्लेटफॉर्म पर भीड़ का आलम देखने लायक होता है. इस स्थिति को देखते हुए रेलवे ने इस बार चंडीगढ़–अंबाला रूट से दो नई स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दी है.
पहली ट्रेन 04514 दौलतपुर चौक–वाराणसी अनारक्षित स्पेशल होगी, जो हर शनिवार चंडीगढ़ से रवाना होगी. रात 10 बजे चलने वाली यह........