Bihar Tourism: राजगीर में 1 मार्च से शुरू होगा जादुई लेजर शो, पानी पर दिखेगी बुद्ध और महावीर की गाथा |
Bihar Tourism: बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर के पांडू पोखर में राज्य का पहला वाटर लेजर लाइट एंड साउंड शो 1 मार्च से पर्यटकों के लिए शुरू होने जा रहा है. पर्यटन विभाग की इस महत्वाकांक्षी पहल के बाद पांडू पोखर न केवल राजगीर बल्कि पूरे बिहार का प्रमुख पर्यटन आकर्षण बनने की तैयारी में है.
परिसर को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने का काम अंतिम चरण में है और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की टीम लगातार इसकी निगरानी कर रही है.
बिहार के पर्यटन मानचित्र पर राजगीर हमेशा से ही खास रहा है, लेकिन अब यहां कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पूरे राज्य में मिसाल बनेगा. आगामी 1 मार्च से........