Bihar Tourism: पर्यटन विभाग के नक्शे से गायब हुआ जहानाबाद, दो बार दिखा भोजपुर, मचा हंगामा

Bihar Tourism: बिहार पर्यटन विभाग का नया नक्शा इन दिनों चर्चा में है. वजह इसकी खूबसूरती या आकर्षक डिजाइन नहीं, बल्कि उसमें की गई बड़ी गलती है.

नक्शे से पटना और गया के बीच स्थित जहानाबाद जिला पूरी तरह गायब है, जबकि भोजपुर जिले का नाम दो बार लिखा गया है. यह भूल इतनी बड़ी है कि अब विभाग की कार्यशैली और संवेदनशीलता पर सवाल उठ रहे हैं.

पर्यटन विभाग ने हाल ही में एक नक्शा साझा किया था. इसका उद्देश्य था—बिहार की भाषाई विविधता को दिखाना. नक्शे में बताया गया कि किस इलाके में कौन-सी भाषा प्रमुखता से बोली जाती है. लेकिन इस नक्शे में जहानाबाद का कहीं जिक्र नहीं था. इसके विपरीत भोजपुर को दो जगह........

© Prabhat Khabar