Bihar News: उद्घाटन से पहले ही बिहार में गिरी रोहतास रोपवे, जाने कितने करोड़ पूरी हुई थी यह परियोजना

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में सासाराम स्थित ऐतिहासिक रोहतास किला तक जाने के लिए बन रहा रोपवे ट्रायल के दौरान अचानक धराशायी हो गया.

13 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही यह महत्वाकांक्षी परियोजना नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन की तैयारी में थी. लेकिन उद्घाटन से पहले हुए ट्रायल ने ही इस परियोजना की पोल खोल दी. खंभे उखड़ गए, केबिन टूटकर नीचे गिर पड़ा और देखते ही देखते विकास का सपना भ्रष्टाचार के आरोपों के नीचे दब गया.

रोपवे का ट्रायल चल रहा था, उसी दौरान यात्रियों के बैठने वाला केबिन टूटकर नीचे गिर गया. कई पिलर अपनी........

© Prabhat Khabar