Bihar News: देशभर में अपनाया जाएगा पटना का लोहिया पथचक्र मॉडल, NHAI और ओडिशा सरकार ने डिजाइन को सराहा |
Bihar News: राजधानी पटना के बेली रोड पर बना लोहिया पथचक्र अब राष्ट्रीय पहचान की ओर बढ़ रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है जब बिहार की किसी पुल परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई ने देश के अन्य शहरों में लागू करने का फैसला किया है.
इसके साथ ही ओडिशा सरकार भी इस मॉडल को अपनाने जा रही है और सबसे पहले भुवनेश्वर में लोहिया पथचक्र की तर्ज पर पुल और अंडरपास का निर्माण किया जाएगा.
एनएचएआई और ओडिशा सरकार की संयुक्त टीम हाल ही में पटना पहुंची थी. टीम ने बेली रोड पर बने लोहिया पथचक्र का गहन अध्ययन किया और कम जगह में विकसित किए गए इसके डिजाइन की सराहना की.
अधिकारियों ने माना कि शहरी इलाकों में सीमित भूमि के बावजूद ट्रैफिक........