Bihar News: हर जिले में बनेगा एक्सपोर्ट सेंटर, मधुबनी पेंटिंग,मखाना,लीची अब 24 घंटे में विदेश रवाना

Bihar News: बिहार के स्थानीय उत्पाद, चाहे वह मधुबनी पेंटिंग हो, मखाना, लीची, केला, हैंडलूम या सिल्क. अब दुनिया के किसी भी देश तक पहले से कई गुना तेजी से पहुंचेंगे. उद्योग विभाग ने “कम लागत ज्यादा मुनाफा सफल रोजगार” के फार्मूले पर काम शुरू कर दिया है, जिसके तहत हर जिले में एक्सपोर्ट यूनिट स्थापित की जाएगी. अब पैकिंग से लेकर प्रमाणन तक का पूरा प्रोसेस बिहार में ही होगा और माल सीधे बिहटा ड्राईपोर्ट होकर 24 घंटे के भीतर बंदरगाह भेज दिया जाएगा. यह बदलाव न केवल किसानों और कारीगरों की कमाई बढ़ाएगा, बल्कि बिहार को अंतरराष्ट्रीय व्यापार का बड़ा केंद्र भी बना देगा.

उद्योग विभाग की नयी पहल बिहार की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने वाली है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि स्थानीय उत्पादों को सीधे जिलों से ही विदेशों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है. अब मधुबनी पेंटिंग, मखाना, लीची, आम, केला, टिकलू पेंटिंग, पत्थर कला, सिल्क, बांस उत्पाद और हैंडलूम जैसे आइटम पटना या दूसरे राज्यों के रास्ते भेजने की मजबूरी से मुक्त होंगे.

नई........

© Prabhat Khabar