Bihar News: बिहार में नकली दवाओं का बड़ा खुलासा, छह माह में करोड़ों की बिक्री, सैकड़ों मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ |
Bihar News:राजधानी पटना में औषधि नियंत्रक प्रशासन की कार्रवाई ने नकली दवा कारोबार की परतें खोल दी हैं. महज छह महीने में करोड़ों रुपये की नकली दवा बाजार में बेची गई. दवा दुकानों से लिए गए 38 सैंपल फेल पाए गए. इनमें से कई दवाओं में जरूरी सॉल्ट तक नहीं थे, बल्कि उनकी जगह पाउडर भरकर मरीजों को परोसा गया.
जांच में सामने आया है कि यह गोरखधंधा वर्षों से चल रहा था और राजधानी के गोविंद मित्रा रोड से लेकर परसा बाजार तक फैला हुआ था.
औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने हाल ही में राजधानी पटना के थोक दवा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान 16 दुकानों से दवाओं के नमूने लिए गए. जांच रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आया कि 38 दवाएं मानक पर खरी नहीं उतरीं. इन दवाओं में ऐसे साल्ट तक नहीं........