Bihar Elections 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग के साथ बना ‘आचार संहिता उल्लंघन’ का भी रिकॉर्ड |
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान बीते गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, लेकिन इसके बाद प्रशासनिक आंकड़े एक अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं.
चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में कुल 35 आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज हुए हैं. जबकि पुलिस मुख्यालय के अनुसार, छह अक्टूबर से अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 428 मामले दर्ज किए गए हैं इनमें सबसे ज्यादा नौ मामले पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से हैं, जहां एनडीए, राजद और जनसुराज के प्रत्याशी तक जांच के दायरे में हैं.
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, छह अक्टूबर से अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 428 मामले दर्ज किए गए हैं. इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबरें और अफवाहों फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए मुख्यालय स्तर पर सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल बनाकर कार्रवाई की जा रही है. चुनाव के दौरान बिहार पुलिस के स्तर से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसका रीच करीब 32 लाख रहा.
राजधानी पटना का दीघा विधानसभा क्षेत्र इस बार प्रशासन की निगरानी में........