Bihar Elections 2025: तीन जिलों में मतदान का बहिष्कार, कई जगह EVM खराब, दिव्यांगों को नहीं मिली सुविधा, पहले चरण की...

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर संपन्न हुई. जहां सुबह से मतदाताओं में लोकतांत्रिक जोश दिखा, वहीं कई इलाकों से मतदान बहिष्कार, EVM खराबी और दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा न मिलने की शिकायतें भी सामने आईं.

कुल मिलाकर चुनाव आयोग की कड़ी निगरानी के बीच वोटिंग शांतिपूर्ण मानी गई, तकनीकी दिक्कतों और प्रशासनिक उदासीनता के बीच मतदाता की आस्था कितनी मजबूत रह पाती है.

पहले चरण की वोटिंग के दौरान पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. सोनवर्षा विधानसभा के जमालनगर में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार– विकास कार्यों की अनदेखी पर जताया विरोध किया. पटना के फतुहा विधानसभा क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते पूरा गांव वोटिंग से दूर रहा. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में पूर्वी प्रखंड के सुघराईन गांव में ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा लगाया. प्रशासन की तमाम कोशिशों, CO गोपाल पासवान, BDO प्रभा शंकर मिश्रा और BPM अन्नू कुमारी के समझाने........

© Prabhat Khabar