Bihar Election 2025: पटना में PM मोदी का रोड शो आज, दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक इन इलाकों में... |
Bihar Election 2025: पटना में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर शहर की जीवन रेखा थम जाएगी. दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक का मार्ग दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगा. इस दौरान अग्निशमन, एंबुलेंस, मरीजों, शव वाहन, न्यायिक और चुनावी कार्य से जुड़े वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री पटनासिटी स्थित गुरुद्वारा भी जाएंगे, जिसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रविवार शाम 5 बजे से शुरू होगा. यह यात्रा पटना के दिल कहे जाने वाले दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक जाएगी. पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और सड़कों को आमजनों के लिए दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक बंद कर दिया गया है.
इस दौरान पीएम का काफिला गांधी मैदान के बाद पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा, जहां वे मत्था टेकेंगे और गुरुद्वारा परिसर का भ्रमण करेंगे.
PM मोदी का........