Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव के पोस्टर पर भड़के जीतन राम मांझी, बोले ‘नालायक को नायक बताना शब्द का अपमान’ |
Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दफ्तर के बाहर लगे एक पोस्टर ने बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. पोस्टर में तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताया गया, जिस पर एनडीए नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भड़क गए.
मांझी ने कहा, नालायक को नायक बताना नायक शब्द का अपमान है. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नालायक को नायक बताना ‘नायक’ शब्द का अपमान है.” इस बयान के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर शब्दों की जंग तेज हो गई है.
‘राजद के पटना स्थित केंद्रीय कार्यालय के बाहर शनिवार को एक बड़ा पोस्टर लगाया गया था, जिसमें तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताया गया. यह पोस्टर महागठबंधन की ओर से........