Banka Film City Project: बांका में बनेगा फिल्म सिटी! ओढ़नी डैम होगा शूटिंग हॉटस्पॉट, नीतू चंद्रा ने किया साइट इंस्पेक्शन

Banka Film City Project: फिल्म प्रोडक्शन और शूटिंग के नए ठिकाने की तलाश कर रही बिहार सरकार ने बांका जिले को गंभीरता से रडार पर ले लिया है. कला एवं संस्कृति विभाग की टीम गुरुवार को पटना से बांका पहुंची, जहां फिल्म सिटी निर्माण के लिए जमीन और प्राकृतिक लोकेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया.

टीम में विभाग के सचिव प्रणव कुमार, डीएम नवदीप शुक्ला और बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा नीतू चंद्रा भी मौजूद रहीं. आगमन के साथ ही बांका, कटोरिया और बाँसी में एक नई फिल्म इंडस्ट्री के सपनों ने आकार लेना शुरू कर दिया है.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कलाकारों की टीम ने ओढ़नी जलाशय और उसके........

© Prabhat Khabar