Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार पर ‘मोंथा’ का साया! 110 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान, 30-31 अक्टूबर को भारी...

Aaj Bihar Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने इस हफ्ते मौसम विभाग की नींद उड़ा दी है. सोमवार तक यह तूफान गंभीर रूप ले चुका है और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 और 31 अक्टूबर को बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का असर बढ़ने लगेगा.

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय ‘मोंथा’ चक्रवात सोमवार सुबह एक गंभीर तूफान में तब्दील हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान आज रात या मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास समुद्री तट से टकराएगा. 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ यह तूफान तटीय इलाकों में तबाही मचा सकता है.

IMD पटना के अनुसार, 30 और 31 अक्टूबर को बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.