Aaj Bihar Ka Mausam: बर्फीली हवा का असर, बिहार में नवंबर में ही पारा लुढ़का, गया 11.5°C पर, दिन में धूप,... |
Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम ने करवट बदल ली है. नवंबर के शुरुआती दिनों में ही प्रदेश में सर्दी ने वह रंग दिखाना शुरू कर दिया है जो आमतौर पर दिसंबर के आखिर या जनवरी में दिखता है. गया में तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 293 तक पहुंच चुका है. हवा में ठंडक के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ गया है, जिससे लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है.
मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बिहार के कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. आमतौर पर यह तापमान दिसंबर के आखिर में दर्ज होता है. लेकिन इस बार सर्दी समय से पहले और तीव्र रूप में आई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं और विंड पैटर्न में बदलाव इसके प्रमुख कारण हैं. इन हवाओं की वजह से बिहार में रात के समय तापमान तेजी से नीचे जा रहा है.
pic.twitter.com/8Lriupwuh8
गया जिले के कोंच प्रखंड में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.5°C दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे........