Aaj Bihar ka Mausam: ठंड ने दी दस्तक,अब दिन में धूप और रात में ठंडी हवा का संगम,IMD ने दी मौसम... |
Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में अब मॉनसून का दौर पीछे छूट चुका है और सर्दी की दस्तक साफ महसूस की जा सकती है. राज्य के कई जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं बह रही हैं और कोहरे की हल्की चादर दिखने लगी है.
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने पुष्टि की है कि बिहार में मॉनसून की आधिकारिक विदाई शुरू हो गई है. इसका मतलब यह है कि अब राज्य में ‘नो रेन डे’ का सिलसिला रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगी. अक्टूबर के चौथे सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम से ठंडी हवाएं बिहार में प्रवेश कर लेंगी, जिससे सर्दी की शुरुआत हो जाएगी.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा