Tips to Store Peanuts at Home: इस तरह करें मूंगफली को स्टोर साल दो साल नहीं होगी खराब – जानें तरीके |
Tips to Store Peanuts at Home: सर्दियों के मौसम में मूंगफली हर किसी की पसंदीदा स्नैक होती है. लेकिन अगर इसे सही तरीके से स्टोर न किया जाए तो इसमें नमी, फफूंदी या कीड़े लग सकते हैं. चाहे आप कच्ची मूंगफली रख रहे हों या भुनी हुई, थोड़ी सी सावधानी से आप इसे लंबे समय तक ताज़ा रख सकते हैं.
अगर आप मूंगफली को फ्रिज के बाहर रखना चाहते हैं, तो पहले इसे धूप में 1-2 दिन अच्छे से सुखा लें. इससे इसकी नमी निकल जाएगी.
मूंगफली को एयरटाइट कंटेनर या स्टील के डिब्बे में भरें.
डिब्बे में कुछ नीम की पत्तियां........