Hair Care Tips for Dandruff: डैंड्रफ से हो रही है सिर में खुजली? एक कटोरी दही से करें घरेलू इलाज, बाल... |
Hair Care Tips for Dandruff: सर्दियों के मौसम में सिर की त्वचा में रूखापन (dryness) और डैंड्रफ आम समस्या बन जाती है. डैंड्रफ की वजह से न सिर्फ बाल झड़ने लगते हैं बल्कि सिर में लगातार खुजली भी होने लगती है. महंगे शैंपू या केमिकल वाले ट्रीटमेंट्स से तुरंत राहत तो मिलती है लेकिन यह लंबे समय तक असरदार नहीं रहते. ऐसे में एक कटोरी दही और कुछ प्राकृतिक चीजें आपकी मदद कर सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे बनाएं दही, मेथी और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क जो डैंड्रफ को जड़ से खत्म कर देगा.
Curd Hair Mask for Dandruff: दही-मेथी-एलोवेरा हेयर पेस्ट बनाने की सामग्री
सबसे पहले मेथी के दानों को रातभर भिगो दें. सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसमें दही और एलोवेरा जेल मिलाकर एक चिकना पेस्ट........