Ghungroo Bangles Design: कॉलेज गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक सबको भा रही ट्रेंडी घुंघरू बैंगल डिजाइन |
Ghungroo Bangles Design: फैशन की बदलती दुनिया में आजकल घुंघरू बैंगल डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में देखी जा रही हैं. पारंपरिक लुक में मॉडर्न टच जोड़ते हुए ये चूड़ियां किसी भी आउटफिट के साथ खूबसूरत लगती हैं. कॉलेज गर्ल्स, ऑफिस वूमेन और मैरिड वूमेन – हर किसी की पसंद में इन दिनों घुंघरू वाली चूड़ियों का नाम शामिल है.देखें इस सीजन की 5 सबसे पॉपुलर बैंगल डिजाइन और इनके परफेक्ट पेयरिंग टिप्स.
गोल्डन कलर की घुंघरू चूड़ियां एथनिक और इंडो-वेस्टर्न दोनों में दमदार लुक देती हैं. शादी–फंक्शन, त्योहार, हल्दी या मेहंदी हो – ये चूड़ियां हर मौके पर मैच कर जाती हैं. इनके........