Easy Winter Vine Vegetables: सर्दियों में आसानी से उगाएं बेल वाली सब्जियां – टमाटर, मटर, लौकी, कद्दू, खीरा, करेला और सेम |
Easy Winter Vine Vegetables: सर्दियों का मौसम ताजी सब्जियों का आनंद लेने का परफेक्ट समय होता है. इस मौसम में अगर आप अपने घर के बगीचे या गमलों में बेल वाली सब्जियां उगाएं तो न केवल आपको ताजी और ऑर्गेनिक सब्जियां मिलेंगी बल्कि आपका घर भी हरियाली से भर जाएगा. टमाटर, मटर, लौकी, कद्दू, खीरा, करेला और सेम जैसी सब्जियां इस मौसम में आसानी से उगाई जा सकती हैं और इनकी देखभाल भी ज्यादा कठिन नहीं होती.
मटर सर्दियों की खास सब्जी है जिसे गमलों और छोटे गार्डन में आसानी से उगाया जा सकता है. इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और कुछ ही दिनों में पौधों पर हरी-हरी फलियां आने लगती हैं. वहीं, करेला को बेल वाली जगह चाहिए जहां वह फैल सके. और भी ऐसी सब्जियां है जिन्हें........