Dulhan Mehndi Design 2025: यहां देखें दुल्हन के हाथों के लिए 2025 के बेस्ट मेहंदी डिजाइन – ढोल, शहनाई और शाही... |
Dulhan Mehndi Design 2025: शादी का सीजन आते ही हर दुल्हन अपने हाथों में ऐसी मेहंदी चाहती है जो केवल खूबसूरत ही नहीं, बल्कि उसकी कहानी भी बयां करे. साल 2025 में दुल्हन मेहंदी डिजाइनों का ट्रेंड सिर्फ सुंदर पैटर्न तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें ढोल-नगाड़े, शहनाई, दुल्हा-दुल्हन मोटिफ और शाही बारात के बेहद डिटेल्ड सीन शामिल होने लगे हैं. ये डिजाइन हाथों को भरा-भरा लुक देते हैं, साथ ही शादी की रस्मों और प्यार का एहसास भी उकेरते हैं.
इस डिजाइन में बारात की पूरी........