Diwali Firecracker Safety Tips: पटाखे जलाते समय बरतें ये सावधानियां और रखें अपने आप को महफूज |
Diwali Firecracker Safety Tips: दिवाली का त्योहार खुशी, रोशनी और उल्लास का प्रतीक है. मगर इस खुशी के बीच पटाखों से जुड़े हादसों और चोटों की खबरें भी अक्सर सुनने को मिलती हैं. छोटे बच्चे, बूढ़े और यहां तक कि युवा भी अगर सावधानी नहीं बरतते हैं, तो पटाखों का खेल खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए, इस दिवाली अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाना बेहद जरूरी है.
1. पटाखे जलाते समय हमेशा खुले और खाली स्थान का चुनाव करें. घर के अंदर या बालकनी में कभी भी पटाखे न जलाएं. आसपास के लोगों और घर की वस्तुओं को ध्यान में रखें ताकि आग का खतरा न बढ़े.
2. बच्चों को पटाखों से दूर रखें. अगर बच्चे भी पटाखे जलाना चाहते हैं तो उनके पास हमेशा कोई जिम्मेदार व्यक्ति होना चाहिए. उन्हें आग से संबंधित खतरे और सही तरीके........