Chanakya Niti: इन 4 आदतों से पहचानें पुरुषों की फितरत, जानें कौन है असली नेकदिल और कौन है दिखावे वाला |
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य कहते है कि जैसे सोने की परख घिसने और गर्म करने से होती है, वैसे ही इंसान की असली पहचान भी उसके गुणों और कर्मों से होती है. चाणक्य नीति में बताया गया है कि चार आदतें ऐसी हैं जिनसे किसी व्यक्ति की फितरत का पता लगाया जा सकता है.
श्लोक
यथा चतुर्भिः कर्कं परीक्ष्यते
निर्घर्षणच्छेदनतापनाडनैः।
तथा चतुर्भिः पुरुषः........© Prabhat Khabar