Chanakya Niti के अनुसार बुद्धिमान लोगों में होती हैं ये खास खूबियां

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य, प्राचीन भारत के श्रेष्ठ दार्शनिक और नीति-विशारद, मानव स्वभाव और बुद्धिमत्ता को समझने की अद्भुत क्षमता रखते थे. उनकी नीतियां आज भी जीवन, रिश्तों, निर्णयों और सफलता के मार्ग को सरल बनाती हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, वास्तविक बुद्धिमत्ता जन्मजात नहीं बल्कि स्वभाव, आदतों और सही निर्णय लेने की क्षमता से निर्मित होती है. यदि किसी व्यक्ति में कम से कम ये सात विशेष गुण मौजूद हों, तो वह सच्चे अर्थों में बुद्धिमान कहलाता है.

याद रखें आज का मित्र कल शत्रु बन सकता है और इसलीए बुद्धिमान........

© Prabhat Khabar