Patna Airport: बिहार से केरल के लिए दोगुना हुआ हवाई जहजा का किराया, दिल्ली और मुबंई रेट सामान्य |
Patna Airport: ठंड की छुट्टियों में शहर के लोगों ने गोवा और केरल के टूर पैकेज की बुकिंग करवानी शुरु कर दी है. वहीं बर्फबारी के शौकीन लोग उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के टूर पैकेज बुक करा रहे हैं. अंडमान-निकोबार, कच्छ का रण भी पसंदीदा स्थल में शामिल है. इसके अलावा मनाली, धर्मशाला, शिमला, मसूरी, गैंगटॉक और दार्जिलिंग का पैकेज बुक करवा रहे हैं.
क्रिसमस के बाद नये साल और सर्दियों की छुट्टियों में सैर सपाटे के लिए शहरवासियों की तैयारी शुरु हो चुकी है.........