Madhubani: एक तरफ उठी बुआ की डोली, दूसरी तरफ भतीजे की अर्थी, बारात में आए DJ ने ली युवक की जान |
Madhubani: रहकी थाना क्षेत्र की ककरौल उत्तरी पंचायत के वार्ड – 13 में मंगलवार की देर रात लड़की की शादी में आयी बारात पार्टी के साथ डीजे साउंड वाली गाड़ी के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सगुन यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव के रूप में हुई.
बताया जा रहा है कि अनिल दुल्हन का भतीजा था. उसकी पहचान लड़की के चचेरा भाई सुगन यादव के पुत्र अनिल कुमार........