Indigo क्राइसिस के बीच रेलवे का बड़ा एलान, दरभंगा सेदिल्ली के लिए चली स्पेशल ट्रेन |
Indigo: देश में इन दिनों चल रहे Indigo क्राइसिस के बीच रेलवे ने बिहार से दिल्ली जा रहे यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने आनंदविहार (दिल्ली) के लिए रविवार को एक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, वहीं सोमवार को भी एक गाड़ी प्रस्थान करेगी.
समस्तीपुर रेल मंडल के जनसपंर्क पदाधिकारी से उपलब्ध जानकारी के अनुसार 08 दिसंबर को 05563/05564 दरभंगा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो फेरे की विशेष........