Gayaji: जहरीला हुआ गयाजी डैम, मिनी पितृपक्ष मेले पर मंडराया संकट |
Gayaji, नीरज कुमार: पितृपक्ष मेले की समाप्ति के करीब चार महीने बीत जाने के बाद भी गयाजी डैम की सफाई नहीं की गयी है, जिसके कारण जल अत्यधिक विषाक्त हो गया है. नियमित सफाई बंद रहने से काई की मोटी परत जम चुकी है. इसी स्थिति में पांच दिसंबर से गयाजी में पौष सह मिनी पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है. गयापाल पंडा समाज का अनुमान है कि इस बार देश के विभिन्न राज्यों से पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. पंडा समाज ने सवाल उठाया है कि इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु पितरों का तर्पण और पिंडदान विषाक्त जल में कैसे कर पायेंगे.
पौष मास में प्राचीन काल से यह मेला........