Chhath Pooja 2025 : CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, उदीयमान सूर्य का इंतजार

Chhath Pooja 2025 : लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम ने भी सूर्य को अर्घ्य दिया. इससे पहले सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने लिखा कि लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग शुद्ध अंतःकरण और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना है.

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. आचार संहिता लगने की वजह से मुख्यमंत्री ने इस बार पटना के घाटों का भ्रमण नहीं किया.