Bihar Elections 2025: NDA ने 31% सवर्णों को, महागठबंधन ने 15% यादव व 13% मुस्लिमों को टिकट दिया |
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने सबसे अधिक 31 फीसदी सवर्ण उम्मीदवारों को मौका दिया है. एनडीए के पांचों घटक दलों ने मिल कर 243 सीटों में 85 सीटें सवर्ण उम्मीदवारों को दिये है. इनमें सबसे अधिक 38 राजपूत बिरादरी से आते हैं. यह करीब 15.63 प्रतिशत है. दूसरे नंबर पर भूमिहार समाज के नेता हैं, जिन्हें 32 सीटें मिली हैं. इन्हें कुल 243 में 13.16 फीसदी सीटें मिलीं. जबकि ब्राह्मण जाति को 10 फीसदी से थोड़ा अधिक यानी पंद्रह सीटें दी गयी है. सवर्ण में कायस्थ जाति को एक प्रतिशत के करीब यानी दो सीटें मिली हैं.
वहीं, पिछड़ी जातियों में सबसे अधिक भागीदारी कुर्मी जाति के उम्मीदवारों को मिली है. लव और कुश समीकरण को जोड़ दिया जाये तो यह संख्या 37 यानी 15.22 प्रतिशत के करीब पहुंचती है.........