Bihar Elections 2025: NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेच, उपेंद्र, चिराग और मांझी की तिकड़ी बिगाड़ न दे BJP-JDU का... |
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके बावजूद NDA में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. शुक्रवार को जब बिहार बीजेपी के नेता दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग के लिए पटना से रवाना हो रहे थे तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल हो चुका है और शनिवार को सीटों का एलान हो जाएगा. लेकिन शनिवार की सुबह से ही एनडीए के सहयोगी नेताओं ने ऐसे बयान दिए जिससे बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है और ऐसा लग रहा है कि गठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है.
NDA की प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने शनिवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, “मीडिया रिपोर्ट्स जो यह बता रही हैं कि NDA के भीतर बातचीत पर अंतिम सहमति बन गई है और मेरी पार्टी को कुछ सीटें दी जा रही हैं, ये गलत है. बातचीत अभी पूरी तरह से पूरी नहीं हुई है; यह जारी है. भाजपा नेतृत्व द्वारा दी गई आगे की जानकारी के आधार पर हम दिल्ली जा रहे हैं. बातचीत दिल्ली में होगी; हम आपको बताएंगे कि क्या चर्चा होगी. हम सार्वजनिक रूप से इस पर चर्चा नहीं करेंगे कि........