Bihar Elections 2025: दिल्ली में थे तेजस्वी, पटना में CM नीतीश ने दिया झटका, RJD के 3 विधायक JDU में शामिल 

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बिहार में राजनीति करने वाली पार्टियों ने अब एक दूसरे को घायल करना शुरु कर दिया है. ताजा मामला RJD के घायल होने का है. दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव पिछले दो दिनों से से दिल्ली में थे. वहां वह कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक कर रहे थे. इधर सोमवार को राजद के तीन विधायकों ने RJD छोड़ JDU का दामन थाम लिया. इनमें छपरा के परसा से विधायक छोटे लाल राय, नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर का........

© Prabhat Khabar