Bihar Elections 2025: सीट शेयरिंग पर बोले मांझी, ‘आलाकमान का फैसला मंजूर’, जानें BJP-JDU ने क्या कहा?

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को सीटों का एलान कर दिया. सीट बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू के खाते में 101 और 101 सीटें आई है. वहीं, लोजपा रामविलास को 29, हम को 06 और आरएलएम को 06 सीटें मिली है. वहीं, सीटों के बंटवारे के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.

पटना: केंद्रीय मंत्री और HAM-S नेता जीतन राम मांझी ने NDA की सीटों के बंटवारे की घोषणा पर कहा, ‘6 सीट हमें मिली है तो ये आलाकमान का निर्णय है इसे हम स्वीकार करते हैं. हमें जो मिला है उससे हम संतुष्ट हैं, हमें कोई शिकायत नहीं है.’#BiharPolitics