Bihar: सत्ता के केंद्र में होंगे सम्राट, गृह मंत्री के लिए तैयार हो रहा 5 कमरों वाला हाईटेक ऑफिस 

Bihar: बिहार के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के दफ्तर का पता जल्द ही बदलने जा रहा है. सम्राट का नया दफ्तर मुख्य सचिवालय में शिफ्ट किया जाएगा. नए साल की शुरुआत से गृह मंत्री का दफ्तर यही से ही काम करेगा. फिलहाल राज्य का गृह विभाग सरदार पटेल भवन से काम करता है, लेकिन सरदार पटेल भवन के निर्माण से पहले गृह विभाग भी मुख्य सचिवालय में ही हुआ करता था. अब एक बार फिर गृह विभाग की वापसी मुख्य सचिवालय में होने जा रही है.

गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट ने सरदार पटेल भवन पहुंचकर पद संभाला था, जहां वर्तमान में गृह मंत्री का चैंबर स्थित है. हालांकि सरदार पटेल भवन की मुख्य सचिवालय से अधिक दूरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि गृह मंत्री........

© Prabhat Khabar