Bihar: रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा कपल का शव, बॉडी उठाने के लिए आपस में लड़ती रही पुलिस |
Bihar, सुजित पाठक: मोतिहारी में एक युवक-युवती का शव रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस और पीपरा थाना की पुलिस एक दूसरे से शव उठाने को लेकर लड़ पड़ी. जिसकी वजह से करीब दो घंटे तक उसी तरह शव रेलवे लाइन पर पड़ा रहा.
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों की नजर कुंअरपुर चिंतावनपुर रेलवे हाल्ट के पास युवक और युवती के कटे हुए शव पर पड़ा. जिसके बाद ग्रामीण ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और........