Bhagalpur: 3 साल के बेटे को लेकर भाग गया पिता, मां थाना का लगा रही चक्कर |
Bhagalpur: दहेज प्रताड़ना से पीड़ित एक मां अपने तीन साल के पुत्र को वापस पाने के लिए नवगछिया थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल सका है. पीड़ित महिला नवगछिया थाना मिल्की गोशाला के पृथ्वी चौधरी की पुत्री नीतू कुमारी है.
नीतू कुमारी ने बताया कि वर्ष 2015 में उसकी शादी कटिहार जिला कुरसेला पश्चिम के रोहित चौधरी से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी से तीन बच्चे है. दो पुत्री जाह्वी कुमारी, जुही कुमारी व तीन वर्ष का पुत्र अनमोल........