Aurangabad: दीवाली की खुशियां मातम में बदली, भाई के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत |
Aurangabad, मनिष राज सिंघम: औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठा उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के मुरली बिगहा गांव समीप शिवगंज रफीगंज पथ की है. मृतक की पहचान माली थाना क्षेत्र के कुरगाई गांव निवासी रामनाथ राम का पुत्र 20 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में की गई. जबकि घायल 19 वर्षीय सोनू कुमार अंबा थाना क्षेत्र के देवची बिगहा गांव निवासी विनोद राम का पुत्र है. घटना सोमवार देर रात्रि की........