बिहार चुनाव से पहले पटना पहुंचे SSB डीजी, अफसरों के साथ सीमा सुरक्षा को लेकर बनाया खास प्लान 

बिहार, पटना, अनुज शर्मा: विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक संजय सिंघल शुक्रवार को सीमांत मुख्यालय पटना पहुंचे. एसएबी की विशेष महानिदेशक अनुपमा निलेकर चंद्रा भी साथ थीं. डीजी ने सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक सह राज्य नोडल अधिकारी निशीत कुमार उज्ज्वल के साथ विधान सभा चुनाव की तैयारियों और नेपाल से सटी सीमा की चौकसी को........

© Prabhat Khabar