अररिया: दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी, 4 लाख कैश और बाइक ना लाने पर उतारा मौत के घाट 

अररिया, मृगेंद्र मणि सिंह: जिले के बनगामा पंचायत में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.मृतका की पहचान पूर्णिया जिला के कसबा थाना अंतर्गत राधानगर निवासी मंटू महतों की पुत्री सपना कुमारी (22) के रूप में हुई है, जिसकी शादी पांच महीने पूर्व अररिया के बनगामा वार्ड संख्या 13 निवासी सोनू कुमार के साथ हुई थी. सपना के ससुराल वालों ने बताया की शव उनके पंखा से लटका मिला.जिसके बाद आनन-फानन में सदर........

© Prabhat Khabar