Darbhanga News: बहेड़ा थाना क्षेत्र में फिर से गिरोह सक्रिय, लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश |
Darbhanga News: सुबोध नारायण पाठक, बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. गत आठ माह में थाना क्षेत्र के लगभग दो दर्जन बंद घरों व सोने-चांदी की दुकानों को निशाना बनाते हुए चोर गिरोह लगभग सात लाख नकद, 50 लाख से अधिक के जेवरात, एक बोलेरो व कई बाइक की चोरी कर बहेड़ा पुलिस को चुनौती-दर-चुनौती पेश कर रहा है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्त्तव्य की इतिश्री कर लेती है. अनुसंधान के नाम पर मामले संचिका में धूल चाट रहे हैं. इसे लेकर लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति आक्रोश उभरने लगा है. लोगों का कहना है कि पुलिस की शिथिलता के कारण बहेड़ा थाना क्षेत्र चोर गिरोह के लिए सेफ जोन बना हुआ है.
अन्य वर्ष की बात तो दूर, यदि 2025 में ही चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर नजर डाला जाय तो इस 11 माह में चोरों ने करोड़ों के जेवरात व लाखों........