डालसा समाज में न्याय को घर-घर तक पहुंचाने के लिए तत्पर |
रायडीह. प्रखंड अंतर्गत पंचायत सचिवालय कोंडरा सभागार में नालसा नयी दिल्ली व झालसा रांची के निर्देशानुसार डालसा गुमला की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएलवी सोमारी कुमारी व चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर मुरलीधर सिंह ने पंचायत के ग्रामीणों को कानून से संबंधित महत्वपूर्ण........