समर्पित लोगों को कोई ताकत नहीं रोक सकती: प्रो आदित्य साहू

प्रतिनिधि, मेसरा.

समर्पण भाव से कार्य करने वाले को आगे बढ़ने से कोई ताकत रोक नहीं सकती है. युवा देश का वर्तमान व भविष्य हैं. भौगोलिक दृष्टिकोण से बड़ा रांची जिला होने के कारण दो भागों में बांटा गया है. जिससे व्यावहारिक दृष्टिकोण से सहजता प्रदान किया जा सके. उक्त बातें मेसरा के रूदिया में भाजपा ग्रामीण की जिलास्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू ने कही. कार्यक्रम में........

© Prabhat Khabar