नववर्ष पर सैलानियों की पसंद बना डाडिंग जलप्रपात |
बानो. बानो प्रखंड की बांकी पंचायत में स्थित डाडिंग जलप्रपात प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पर्यटन स्थल है, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बानो प्रखंड मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर जंगल व पहाड़ों के बीच स्थित यह जलप्रपात नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए बेहतरीन स्थान माना जाता है. डाडिंग जलप्रपात की खासियत यह है कि यहां काफी ऊंचाई से गिरता पानी बेहद आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करता है. दोनों ओर पहाड़ों से घिरा यह........