जनता की जरूरतों के अनुसार योजनाएं बना रही सरकार : विधायक |
सिमडेगा. किनबिरा पंचायत के कारी नाला पर प्रस्तावित पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कारी नाला पर बनने वाला पुल दर्जनों गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण साधन बनेगा. कहा कि बरसात के मौसम में नाला उफान पर होने से बच्चों का........