शिक्षा व्यवस्था को ग्राम स्तर पर मजबूत बनाने में मुखियाओं की अहम भूमिका : डीसी |
सिमडेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा सिमडेगा द्वारा पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम परिसर में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का हुआ. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों को विद्यालय प्रबंधन, पठन-पाठन की गुणवत्ता, नामांकन वृद्धि, आधारभूत सुविधाओं के विकास तथा समुदाय की सहभागिता व निगरानी व शैक्षिक आयामों के प्रति जागरूक व सक्षम बनाना था. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा तथा मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, जिला समाज........