बीएसएनएल का टावर चालू नहीं होने से नेटवर्क की परेशानी

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की कोनपाला पंचायत में लगा बीएसएनएल टावर बेकार साबित हो रहा है. पंचायत के पूर्व उप मुखिया दीपक लकड़ा ने कहा यह टावर पूरी तरह बेकार पड़ा है. आम जनता को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है. श्री लकड़ा ने कहा कि टावर को अब तक चालू नहीं किया गया है,........

© Prabhat Khabar