मैक्लुस्कीगंज की आबोहवा में भी प्रदूषण का जहर

मैक्लुस्कीगंज. दर्जनों अवैध ईंट भट्ठा से निकलने वाले धुआं से मैक्लुस्कीगंज की आबोहवा में भी प्रदूषण का जहर घुलने लगा. मैक्लुस्कीगंज पिछले दस सालों में अवैध धंधेबाजों का केंद्र बन गया है. ईंट भट्टा संचालकों ने मिल कर लगभग तीन दर्जन अवैध कोयला खदान खोलवा कर उसमें खनन कार्य करा रहे हैं. आसपास के सभी नदियों से........

© Prabhat Khabar