इंद मेला हमारे पूर्वजों की धरोहर : अध्यक्ष

जलडेगा. प्रखंड के टिनगिना ईंदटोली में रविवार की रात में इंद मेला का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम गांव के पहान पुजार ने गांव की सुख-समृद्धि के लिए पूजा अर्चना करते हुए इंद झंडा का झंडोत्तोलन किया गया. रात आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, मुखिया कल्याण गुड़िया, चतुर बड़ाइक, विनोद बड़ाइक, ईंद मेला समिति के अध्यक्ष जगेश्वर नाग, सचिव शिवपाल बड़ाइक, कोषाध्यक्ष पुसा साय ने संयुक्त रूप से किया.........

© Prabhat Khabar