Patna News: पटना का मल्टी मॉडल हब होगा अपग्रेड, जीपीओ गोलंबर पर बनेगा जी-5 हब

Patna News: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जीपीओ गोलंबर के पास बने मल्टी मॉडल हब का विस्तार किया जा रहा है. अब यह हब जी 3 से बढ़कर जी 5 का होगा. वर्तमान में 32 बस और 225 कार की क्षमता है. लेकिन, पांच मंजिला होने के बाद करीब 140 कार की क्षमता बढ़ जायेगी.

2 महीने पहले बिल्डग का फ्लोर टेस्ट पूरा हो चुका है और फिलहाल इसका स्ट्रक्चर डिजाइन तैयार किया जा रहा है. यह बिहार का पहला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब है, जहां बस, ऑटो, टैक्सी और निजी वाहन पार्किंग की सुविधा एक ही जगह मिलती है.

फिलहाल यह ग्राउंड फ्लोर पर सिटी बसें लगती हैं. पहले फ्लोर पर ऑटो की व्यवस्था है और ऊपर दो मंजिलों पर........

© Prabhat Khabar